चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings). इस सीजन टीम एक के बाद एक मैच हारे जारही है. टीम की खूब आलोचना हो रही है. फैन्स के निशाने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनीभी हैं. हालांकि मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने धोनी का बचाव किया है.रैना ने टीम के खराब प्रदर्शन के लिए ऑक्शन में खराब रणनीति को जिम्मेदार ठहरायाहै. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रैना ने कहा कि कोर ग्रुप नीलामी का जिम्मासंभालता है. आप सोच सकते हैं, धोनी जैसे खिलाड़ी ऐसा ऑक्शन कभी कर ही नहीं सकते. वोशायद चार-पांच खिलाड़ियों के नाम सुझाएंगे, जिन्हें वो अपनी टीम में चाहते हैं. आगेक्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.