MI ने लगातार पांचवां मैच जीतकर IPL प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में LSG को 54 रन से हराया. लखनऊ ने बॉलिंग चुनी. MI ने 7विकेट खोकर 215 रन बनाए. जवाब में LSG 161 रन ही बना सकी. MI के स्टार बॉलर बुमराहने 4 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट को 3 और विल जैक्स ने 2 विकेट लिए. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.