IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!
Mahendra Singh Dhoni ने IPL 2025 में RCB के Phil Salt को बेहद तेज स्टंपिंग से आउट किया. ये नजारा देखकर Virat Kohli भी हैरान रह गए.
Mahendra Singh Dhoni ने एक बार फिर अपनी गजब की विकेटकीपिंग से फैन्स को चौंका दिया. IPL 2025 के चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच में धोनी ने Phil Salt को बिजली की तेजी से स्टंप आउट कर दिया. नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में साल्ट चूक गए और धोनी ने उनका पैर हल्का हवा में उठते ही स्टंपिंग कर दी. यह स्टंपिंग कितनी तेज थी जो Virat Kohli भी हैरान रह गए? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.