हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई की कप्तानी की शुरुआत ठीक नहीं हुई है. मोटेरास्टेडियम में वह मुंबई की जर्सी में पहली बार टॉस के लिए गए. और वहां फ़ैन्स नेउनका बहुत अच्छा स्वागत नहीं किया. ऐसा X पर बैठे लोगों को लगा. X पर तुरंत ही लोगकहने लगे कि अहमदाबाद की जनता ने हार्दिक को ट्रोल किया. हालांकि इसकी पुष्टि नहींहो सकी. लेकिन, एक दूसरी वजह के लिए जरूर हार्दिक लोगों के निशाने पर आ गए. पूरीखबर जानने के लिए देखें वीडियो.