संजू सैमसन बनेंगे भारत के अगले T20 कप्तान. ऐसी इच्छा जताई है हरभजन सिंह ने.भज्जी चाहते हैं कि संजू को अगले कप्तान के रूप में तैयार किया जाए. बता दें किसंजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स वाले IPL2024 में कमाल का खेल दिखा रहे हैं.वो लोग इस वक्त टेबल के टॉप पर हैं. IPL 2024 के आठ गेम्स में संजू ने 314 रन बनाएहैं. यह रन 62.80 के ऐवरेज़ और 152.43 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. संजू अपनी टीम केलिए नंबर तीन पर खेलते हैं. उन्होंने इस साल राजस्थान को कई मैचेज़ में मुश्किल सेउबारा है. संजू सालों से इस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. और लगातार ही उन्होंनेराजस्थान के लिए रन बनाए हैं. देखें वीडियो.