Delhi Capitals (DC) ने Lucknow Super Giants (LSG) को IPL 2024 के एक अहम मुकाबलेमें 19 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही Rajasthan Royals (RR) इस सीज़न के प्लेऑफमें पहुंचने वाली दूसरे टीम बन गई है. KKR पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करचुकी है. दिल्ली की जीत कई और टीमों के लिए प्लेऑफ क्वालिफिकेशन में बने रहने केलिए जरूरी थी. दिल्ली की जीत के बाद SRH के लिए प्लेऑफ की राह आसान हो गई है. टीमके अभी दो मैच बाकी हैं. जिसमें से एक भी मैच जीतने के बाद टीम प्लेऑफ में अपनी जगहबना लेगी. इन सब के बीच 18 मई को होने वाला RCB वर्सेज CSK मैच क्वालीफाइंग मैच होसकता है. इस मैच में जो टीम जीतेगी, वो प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी. देखेंवीडियो.