गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL का मैच चल रहा है. इस मैचमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया. पंजाब के लिए शिखर धवन औरप्रभसिमरन सिंह ओपन करने आए. प्रभसिमरन ने अपना डेस्ट्रॉयर का रोल जारी रखा.औरशुरुआत से ही राजस्थान के बोलर्स को कूटने लगे. उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर 9.4ओवर्स में ही 94 रन जोड़ डाले. और इसी स्कोर पर प्रभसिमरन 34 गेंदोंपर 60 रन बनाकरआउट हुए. अरे ठहरिए, क़िस्सा बटलर का ही है. हम तो बस माहौल बना रहे थे. देखिएवीडियो.