अजिंक्य रहाणे की आखिरी यादगार IPL पारी कौन सी थी? याद करना मुश्किल है ना? पर 34साल के रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को एक शानदार जीतदिलाई. इस मैच में रहाणे ने IPL 2023 का सबसे तेज़ पचासा भी जड़ा. रहाणे ने 19 बॉलमें ही 50 रन पूरे कर लिए थे. इससे पहले शार्दुल ठाकुर और जॉस बटलर ने 20 गेंदों परअपने-अपने पचासे बनाए थे.