सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ़्रीका (SouthAfrica) के खिलाफ T20I सीरीज़ का आखिरी मैच 106 रन से जीता. भारतीय बोलर्स ने साउथअफ़्रीका को 95 रन पर समेट दिया. लेकिन ये आंकड़ा और कम हो सकता था अगर रविंद्रजडेजा के साथ बेईमानी ना होती. ये बात नौवें ओवर के चौथी गेंद की है. गेंद लेंथ परगिरी और घूमी ही नहीं. लगा कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया. लेकिन अंपायरसाब की सोच अलग थी. उन्होंने इसे नॉटआउट करार दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि इतना भरोसा था, तो भारत ने रिव्यू क्यों नहीं लिया. यही तोबेईमानी हुई. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो-