बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बैटिंग नहीं चली. टॉस जीतकर पहले बैटिंगकरने उतरी टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के तमाम स्टार्स न्यूज़ीलैंड केखिलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में फ़ेल रहे. विराट कोहली अपना खाता भी नहीं खोलपाए. टीम ने नौ रन के टोटल पर ही कप्तान का विकेट गंवा दिया. उन्होंने दो रन जोड़े.और फिर इसी टोटल पर विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए. विराट आठ साल और 114पारियों के बाद नंबर तीन पर बैटिंग कर रहे थे.