भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट में टीम इंडिया फॉलो ऑन से बच गई. जसप्रीतबुमराह और आकाशदीप की बदौलत टीम ने 246 बना लिए जिसने एक शर्मनाक फॉलो ऑन से टीम कोबचा लिया. इस मोमेंट पर गौतम गंभीर और विराट कोहली का ऐसा रिएक्शन था जैसे उन्होंनेवर्ल्ड कप जीत लिया हो. अब इतना सब हुआ तो लल्लनटॉप न्यूज़रूम में भी इसपर चर्चाहुई. क्या बातें हुई, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.