क्रिकेट समझने वाले मानते हैं कि सिडनी फ़्रांसिस बार्न्स से बेहतर बोलर पूरीदुनिया में नहीं है. ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक, सारे प्लेयर्स का आम सहमतिसे मानना था कि इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सिडनी बार्न्स ही बोलिंग के गामा पहलवानहैं. क्लेम हिल नाम के एक ऑस्ट्रेलियन बाएं हाथ के खतरनाक बैटर थे. इन्होंने लगातारटेस्ट इनिंग्स में 99, 98, 97 के स्कोर बनाए थे. वहीं पर्थ में इंडियन टेस्ट साइडको लीड कर रहे जसप्रीत बुमराह ऑफ़िशली बीते 110 साल के बेस्ट टेस्ट बोलर बन चुकेहैं. देखें वीडियो.