केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ़ अनऑफ़िशल टेस्ट में खेल रहे हैं. मेलबर्नक्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में राहुल कुछ खासप्रदर्शन नहीं कर पाए. केएल राहुल पहली पारी में सिर्फ़ चार रन बना पाए वहीं, दूसरीपारी में बहुत देर तक खेले. दूसरी पारी में जिस तरह से राहुल का विकेट गिरा, वोदेखना भी बहुत परेशान करने वाला था. दूसरी पारी में राहुल ने 43 गेंदों तक संघर्षकिया. कुल दस रन बनाए. और फिर आई उनकी पारी की 44वीं गेंद. जिसने ना सिर्फ़ राहुलका विकेट लिया, बल्कि उन्हें हंसी का पात्र भी बना दिया. अधिक जानने के लिए देखेंवीडियो.