जीमेल का स्टोरेज फुल होने के बाद उसमें कैसे स्पेस बनाएं?
गूगल की ओर से हर यूज़र को मिलती है 15 जीबी मुफ़्त स्टोरेज.
Advertisement
गूगल पर अकाउंट हम सभी का होता है. शायद ही कोई होगा जो गूगल की सेवाओं का आनंद ना लेता हो. जब हम गूगल पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो तमाम सर्विस का भी उपयोग करते हैं. फिर चाहे बात हो जीमेल की गूगल ड्राइव की. गूगल फ़ोटो के बिना भी काम नहीं चलता क्यूंकि फ़ोटो और वीडियो भी तो संभाल कर रखने होते है. कितने काम का है ये गूगल अकाउंट. लेकिन आपने अनुभव किया होगा कि इन सब सुविधाओं के लिए ज़रूरत होती है स्टोरेज की. और गूगल की ओर से हर यूज़र को मिलती है 15 जीबी मुफ़्त स्टोरेज. देखिए वीडियो.