T20 सीरीज़ के बाद वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया ने शानदार आगाज़ किया है. इस मैच मेंकृणाल पांड्या ने शानदार 58 रनों की पारी खेली और एक विकेट चटकाया. इस शानदारप्रदर्शन के बाद कृणाल ने अपनी इस पारी को अपने पिता को समर्पित किया. वो मैच केदौरान और मैच के बाद भी कई मौकों पर भावुक नज़र आए. देखिए वीडियो.