हार्दिक वाली मुंबई ने IPL2024 के तीन मैच खेले हैं. इन तीनों मैच के दौरान सोशलमीडिया से लेकर ग्राउंड तक, हार्दिक खूब ट्रोल हुए. उनको गालियां दी गई. और अब येगालियां उनकी बीवी के इंस्टाग्राम तक पहुंच गई हैं. लेकिन सवाल यही है कि इसमेंहार्दिक की क्या गलती? क्या उनको बड़े मौकों के लिए नहीं जाना चाहिए था? आपको अगरप्रफ़ेशनल लाइफ में ऐसा मौका मिले तो आप नहीं जाओगे?