मुंबई इंडियंस (MI) को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) केखिलाफ 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. 20 ओवर में 222 रन का लक्ष्य लेकर चल रहीMI की टीम तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतक के बावजूद 209/9 पर ही सिमट गई. हार्दिकपांड्या ने अपने भाई क्रुणाल पांड्या के ओवर में दो बड़े छक्के लगाते हुए सिर्फ 15गेंदों पर 42 रन बनाए. फिर भी टीम लक्ष्य से चूक गई. RCB के स्टार गेंदबाज क्रुणालने चार विकेट चटकाकर जीत सुनिश्चित की. मैच के बाद क्रुणाल हार्दिक की धमाकेदारपारी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. क्या कहा उन्होंने, जानने के लिए देखें पूरावीडियो.