अहमदाबाद में शनिवार को IPL 2025 के 9वें मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तानहार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज आर साई किशोर के बीच हुई एकविवादित झड़प सुर्खियों में रही. इस तीखी झड़प में हार्दिक ने स्पिनर पर चिल्लातेहुए भी देखा गया. हालांकि हार्दिक के शब्द स्टंप माइक पर नहीं पकड़े गए, लेकिन उनकेहोठों की हरकत से साफ पता चल रहा था कि उन्होंने क्या कहा. क्या हुआ मैदान पर,जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.