इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की हिंदी कॉमेंट्री की क्वालिटी पर चिंता जताने वाले एकफैन को हरभजन सिंह ने जवाब दिया है. फैन ने IPL 2025 की मौजूदा कमेंट्री पर सवालउठाते हुए कहा था कि पहले के कमेंटेटर खेल के दौरान टेक्निकल पहलुओं के बारे मेंजानकारी देते थे. ऐसी कमेंट्री काफी इन्फॉर्मेटिव होती थी लेकिन आजकल के कमेंटेटरकेवल वन लाइनर पर ज्यादा ध्यान देते हैं. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस कमेंट कोसकारात्मकता के साथ लिया. उन्होंने क्रिकेट फैन को आश्वासन दिया कि वह इस पर कामकरेंगे. इस सीजन में हिंदी कमेंट्री टीम के बारे में आपका क्या विचार है?