इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL-2024) के लिए ऑक्शन हुए. इंडियन बोलर यश दयाल (YashDayal) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) ने पांच करोड़ मेंखरीदा है. यश इससे पहले IPL में गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तककुल 14 मैच खेले हैं और 13 विकेट लिए हैं. इस बार IPL ऑक्शन में सबसे महंगे मिचलस्टार्क बिके हैं. उन्हें 24 करोड़ 75 लाख़ में KKR ने खरीदा है. देखें वीडियो.