GT के कप्तान Shubhman Gill 22 अप्रैल को कोलकाता में Kolkata Knight Riders केखिलाफ IPL 2025 मैच से पहले टॉस के समय एक सवाल से हैरान रह गए. टॉस के समय मौजूदपूर्व क्रिकेटर Danny Morrison ने उनसे एक अजीब सवाल पूछा कि 'आप अच्छे दिख रहेहैं, शादी की घंटियां बजने वाली हैं? जल्द ही शादी कर रहे हैं?' सवाल से हैरान गिलशरमा गए. यह सवाल जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कुछ सोशल मीडिया यूजर्सको यह पसंद नहीं आया. क्या बात हुई शुभमन गिल से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.