Glenn Maxwell. लापरवाह बैटर, हां. कम से कम 7 नवंबर 2023 से पहले तो दुनिया उन्हेंयही कहती थी. लेकिन अब ये मैक्सवेल एक झटके में 1983 के कपिल देव बन चुके हैं. बननाही था, उन्होंने मुंबई में पारी ही ऐसी खेल दी. दुनिया बिग शो यानी मैक्सवेल कीदीवानी हो गई. उन्होंने एकतरफ़ा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को हारा मैच जिता दिया.देखें वीडियो.