'झुमका गिरा रे, बरेली के बाज़ार में...' गुलाबी और नीले कपड़ों में साधना डांस कररही हैं. पीछे गांववाले खड़े हैं. साधना बता रही हैं कि कैसे प्रेमी के साथ तकरारमें उनका झुमका गिर गया. 1966 की फिल्म ‘मेरा साया’ का ये गाना है. राज खोसला फिल्मके डायरेक्टर थे और सुनील दत्त लीड रोल में थे. इस गाने की बात क्यों हो रही है?क्योंकि इस गाने ने एक जगह को सबकी ज़बान पर ला दिया था. बरेली को उसका झुमका मिलगया है. झुमके से जुड़ी पहचान के चलते बरेली में एक बड़ा पीतल का झुमका लगाया गयाहै. इस जगह का नाम झुमका तिराहा रखा गया है. शनिवार, 8 फरवरी को केंद्रीय मंत्रीसंतोष गंगवार ने इसका उद्घाटन किया. इसके साथ खूब सेल्फियां खींची जा रही हैं.