आज की फिल्म है ‘सिंबा’. रोहित शेट्टी की फिल्म. रोहित शेट्टी की फिल्मों की एक ख़ासबात होती है. आपको पहले से पता होता है आपको क्या मिलने वाला है. उड़ती कारें,मुक्का खाकर हवा में तैरते विलेन्स, स्लो मोशन का जलवा, ग्रेविटी डिफाइंग एक्शनसीन्स, थोड़ा कॉमेडी का तड़का और हल्का-फुल्का इमोशनल मेलोड्रामा. फॉर्मूला फ़िल्मेंबनाने में इस दशक में अगर किसी एक डायरेक्टर को महारत हासिल है, तो वो रोहित शेट्टीही हैं. उनकी फ़िल्में कालजयी भले ही न होती हो, लेकिन हॉल से निकलने वाले लोगों मेंकोई विरला ही होता है जो ये कहे कि पैसे बरबाद हो गए. ‘सिंबा’ देखने आप ज़्यादाउम्मीदें लेकर नहीं जाते. और शायद इसी वजह से आपको फिल्म पसंद आ सकती है.