क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न का अप्रैल 2022 मेंथाईलैंड में 52 साल की उम्र में दुखद निधन हो गया. शुरुआत में, उनकी मौत का कारणदिल का दौरा बताया गया था, लेकिन अब नई जानकारी सामने आई है. इससे एक संभावित नयाएंगल सामने आया है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जांच में शामिलएक अधिकारी के अनुसार, वॉर्न की असामयिक मौत में एक भारतीय दवा की भूमिका हो सकतीहै. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.