कई फ़िल्में बिना किसी लंबे-चौड़े कैनवास के वो इम्पैक्ट डालने में सफल रहती हैं, जोकई बार बड़ी स्टार कास्ट या करोड़ों का बजट मिलाकर भी नहीं मुमकिन हो पाता. आज कीफिल्म ‘एलिजाबेथ एकादशी’ ऐसी ही एक फिल्म है. स्वीट सी कहानी और शानदारपरफॉरमेंसेस! और क्या ही चाहिए एक सिनेमाप्रेमी को. ‘एलिजाबेथ एकादशी’ कहानी है एकसाइकल और उससे इश्क करते दो मासूम बच्चों की. एलिज़ाबेथ उस साइकिल का नाम है. वोसाइकल जो गरीबी की राह पर शहीद होने ही वाली है.वीडियो में देखिए इस फिल्म कारिव्यू.