दीना पाठक. उन्हें हम फिल्मों में क्यूट दादी मां के तौर पर याद करते हैं. परदेस,गोलमाल, मिर्च मसाला और होली जैसी फिल्मों में काम किया. अच्छा काम. केतन मेहता की‘मिर्च मसाला’ में उनके साथ उनकी दोनों बेटियों रत्ना, सुप्रिया और दामादनसीरुद्दीन शाह ने काम किया था. आइए इस शानदार अभिनेत्री को याद करते हैं.