ऋषभ पंत IPL 2025 नीलामी में उतरे तो इतने करोड़ पीटेंगे!
अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा कि IPL2025 के लिए विकेट-कीपर्स पर खूब पैसे खर्च होंगे. आकाश के मुताबिक हेनरिख क्लासेन, निकलस पूरन, संजू सैमसन और जॉस बटलर को बड़े पैसे में रिटेन किया जा सकता है.
Advertisement
ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने की खबरे लबें वक्त से चल रही हैं. अगर ये ख़बरें सच हुईं तो पंत IPL Auction में कितने पैसे कमा सकते हैं? पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो ये रकम 25-30 करोड़ हो सकती है. आकाश चोपड़ा के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत, सारी ही टीम्स को पंत में इंट्रेस्ट होगा. गुरुवार, 31 अक्टूबर तक फ़्रैंचाइज़ को अपने रिटेंशंस घोषित कर देने हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा कि IPL2025 के लिए विकेट-कीपर्स पर खूब पैसे खर्च होंगे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.