DC vs MI. IPL 2025 के 29वें मैच को करुण नायर (Karun Nair) ने खास बना दिया. कमबैकIPL के अनकैप्ड दिग्गजों में से एक करुण का. IPL मैच में करुण 69 नंबर की जर्सीपहने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे. 1077 दिनों के बादकरुण को IPL में मौका मिला. उन्होंने अंतिम बार 2022 में IPL मैच खेले थे. तब वहराजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए उतरे थे. अबमौका भी था और दस्तूर भी. करुण ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका. देखें वीडियो.