'पुष्पा' डेविड वार्नर से बेहद खास चीज चाहते हैं उनके बच्चे
पंजाब के खिलाफ डेविड वॉर्नर 30 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पुष्पा. डेविड वॉर्नर. ऋषभ पंत. तीन अलग-अलग नाम, जिनका एक ही है काम. एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. पुष्पा के दीवानों ने इस पिच्चर से मीम, रील और शॉर्ट्स बनाकर पूरी दुनिया तक इसका जलवा पहुंचा दिया है. और जब बात रील और शॉर्ट्स की हो तो वॉर्नर को कैसे भूल सकते हैं? देखें वीडियो.