क्रिस गेल. 6 दिसंबर 2023 को सूरत में गेल का तूफान आया. लीजेंड्स लीग क्रिकेट मेंगेल की टीम गुजरात जायंट्स का मुकाबला गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स से था. गौतमकी टीम कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 20 ओवर में 223 रन का बड़ा स्कोरखड़ा किया. कप्तान ने खुद अर्धशतक लगाया. इसका पीछा करते हुए गेल ओपनिंग करने आए.उन्हें और टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन फिर कुछ विकेट गिरे और गेल खुद 40 गेंदोंमें 45 रन पर थे. लेकिन एशले नर्स के ओवर में गेल ने पूरी दिशा ही बदल दी और इस ओवरमें 4 छक्के और 1 चौका लगाया. गेल 84 रन पर आउट हो गए और उनकी टीम 12 रन से मैच हारगई. देखें वीडियो.