BCCI पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कौन से आरोप लगाए?
PCB ने BCCI के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो चाहें तो अपना बेस दिल्ली या फिर चंडीगढ़ में बना लें. मैच के दिन लाहौर आएं और मैच खेलकर निकल जाएं. लेकिन इसे तुरंत नकार दिया गया.
Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से झूठ बोला है. PCB के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बारे में BCCI की तरफ से कोई सूचना नहीं मिली है. नक़वी ने कहा कि BCCI ने उन्हें नहीं बताया है कि इंडियन टीम इवेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. PCB ने गुरुवार को दावा किया था भारत इस टूर्नामेंट के लिए 'हाईब्रिड मॉडल' सोच रहा है. वो अपने मैच दुबई में खेलना चाहते हैं. 8 नवंबर की सुबह BCCI के सोर्सेज़ ने बताया था कि भारत ने ऑफ़िशली PCB को बता दिया है कि वह पाकिस्तान यात्रा नहीं करेंगे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.