20 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ शुरु हुई तीन मैच की T20 सीरीज़ के पहले मैचमें उन्होंने 52 रन लुटा दिए. 209 रन चेज़ करते हुए अक्षर पटेल को छोड़ कोई भीगेंदबाज़ कंगारू बल्लेबाज़ों को रोकने में नाकामयाब दिखा. लेकिन भुवी को सबसेज़्यादा टार्गेट किए जाने की वजह उनका 19वें ओवर में रन कुटवाना रहा. 19वें ओवर मेंभुवी को 16 रन पड़े. जबकि आखिरी दो ओवर में भुवी ने 31 रन लुटाए. भुवी के प्रदर्शनके बाद इंडियन क्रिकेट फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई फैन्स ने तो यहां तककह दिया कि भुवनेश्वर को टीम से निकाल देना चाहिए. देखिए वीडियो.