बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक पाकिस्तानी पत्रकार को मजाकिया अंदाज मेंजवाब दिया. उनसे पूछा गया कि भारत फाइनल के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ सका?उन्होंने कहा, 'इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को कल जीतना चाहिए था. लेकिन चूंकि वे हार गए,इसलिए फाइनल दुबई में खेला जाना चाहिए. उन्होंने उन दावों को भी नकार दिया कि भारतको टूर्नामेंट में अनुचित लाभ मिला था. क्या कहा है Rajeev Shukla ने, जानने के लिएदेखें पूरा वीडियो.