बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में भारत की बुरी हार हुई. हार के बाद हुई रिव्यू मीटिंग.मीटिंग की डीटेल्स छन-छनकर बाहर आ रही हैं. दावा है कि BCCI अब परफ़ॉर्मेंस बेस्डपेमेंट स्ट्रक्चर लाने पर विचार कर रही है. मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोचगौतम गंभीर और सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजित आगरकर मौजूद थे. नए स्ट्रक्चर केजरिए BCCI चाहती है कि प्लेयर्स और जिम्मेदारी उठाएं. अगर जरूरी हो. तो उनकीपरफ़ॉर्मेंस के आधार पर उनकी सैलरी भी कटे. यह सिस्टम कॉर्पोरेट द्वारा अपनेकर्मचारियों के लिए बनाए गए अप्रेज़ल सिस्टम पर आधारित होगा. इस सिस्टम के मुताबिकअगर परफ़ॉर्मेंस अच्छी नहीं रही. देखें वीडियो.