ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस (58) भारत में यहां कुष्ठ रोगियों की सेवा करतेथे. उनके बेटे फिलिप (10) और टिमोथी (7) भी थे. एक रात उन पर धर्मांतरण का आरोपलगाकर उग्र हिंदूवादियों ने हमला कर दिया. और फिर वो हुआ जिसने पूरी दुनिया मेंभारत और इंसानियत को कलंकित किया. वीडियो में जानिए क्या है ये पूरी घटना.