क्रिकेट मजेदार खेल है. इसमें कभी भी, कुछ भी हो सकता है. कई बार जहां रन बनने होतेहैं, वहां विकेट गिर जाता है. तो कभी विकेट गिरने के हाल में रन बन जाते हैं. और कईबार तो ऐसा होता है कि विकेट गिरने पर भी रन बन जाते हैं. जी हां, ऐसा ही कुछ घटाहै ऑस्ट्रेलिया में. जहां ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ़्रीका को होस्टकर रही थी. देखें वीडियो.