रायडू ने एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा, "मैं आपका प्रशंसक था, हूं और हमेशारहूंगा." भारतीय क्रिकेट में अपने योगदान के लिए जाने जाने वाले रायडू ने खेल परधोनी के प्रभाव और उनकी लीडरशिप को स्वीकार किया, जिसने क्रिकेट की दुनिया में एकस्थायी विरासत छोड़ी है. क्या कहा है रायडू ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.