पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने और मुंह तोड़जवाब देने की मांगें उठ रही हैं. इन्हीं मांगों के बीच पाकिस्तान का पानी रोक देनेकी भी बात हो रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच का सिंधु जल समझौता है. इसे इंडसवॉटर ट्रीटी भी कहा जाता है. इसी समझौते को तोड़ कर पाकिस्तान का पानी बंद करने कीबात चल रही है. आसान भाषा में समझिए क्या है ये जलसंधि और क्या वाकई भारत पाकिस्तानका पानी रोक सकता है?