अक्षय कुमार एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहानका रोल निभाने जा रहे हैं. उन्हें दिल्ली का अंतिम हिंदू राजा कहा जाता है. बड़ेस्केल वाले इस पीरियड ड्रामा में सन् 1149 से 1192 तक के काल को फिर से रीक्रिएटकिया जा सकता है जो पृथ्वीराज चौहान के जन्म से मृत्यु तक के वर्ष हैं. फिल्म कोडायरेक्ट करेंगे डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी.