डिवीलियर्स ने RCB के कप्तान रजत की खूब तारीफ की, RCB के 'बैलेंस' पर क्या बोल गए?
AB de Villiers praises RCB: RCB ने इस सीजन में रजत पाटीदार को अपना कैप्टन बनाया है. उनके नेतृत्व में टीम ने KKR को ईडेन गार्डेंस में और CSK को चेपॉक स्टेडियम में धूल चटाई है. इस पर एबी डिवीलियर्स ने क्या कहा?
एबी ने कहा कि RCB की यह टूर्नामेंट में बेस्ट शुरूआत है. केवल रिजल्ट के लिहाज से नहीं बल्कि टीम के संतुलन को देखकर भी. अब इससे आगे प्वाइंट टेबल में टीम की राह आसान हो जायेगी. उन्होंने और क्या कहा, जानने के लिए वीडियो देखिए.