The Lallantop
Advertisement

आप BGT और IPL ऑक्शन देखते रहे, उधर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को धो दिया!

Zimbabwe ने Pakistan को पहले वनडे मैच में हरा दिया. वो भी 80 रनों के बड़े अंतर से. तीन मैच की इस सीरीज में जिम्बाब्वे के पास 1-0 की लीड हो गई है.

Advertisement
Zimbabwe, pakistan, First ODI
जिम्बाब्वे ने पहले ODI में पाकिस्तान को हरा दिया (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
25 नवंबर 2024 (Published: 08:48 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

24 नवंबर 2024. इंडियन क्रिकेट फैन्स काफी बिजी और शानदार दिन. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) के पहले टेस्ट में भारतीय टीम जहां जीत के बेहद करीब पहुंच गई, वहीं IPL ऑक्शन (IPL Auction) में कई प्लेयर्स पर बड़ी बोलियां देखने को मिली. सुबह से लेकर रात तक फैन्स टीवी और मोबाइल पर टकटकी लगाए रहे. लेकिन इस बीच क्रिकेट के मैदान से एक और ऐसी खबर आई, जिसके बारे में बहुत लोगों को पता भी नहीं चल पाया. खबर ये है कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान (Zimbabwe beat Pakistan) को पहले वनडे मैच में हरा दिया. वो भी 80 रनों के बड़े अंतर से.

बुलावायो में बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम के छह विकेट महज 60 रन पर ही गिर गए. इसके बाद भारी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया. नतीजा डकवर्थ लुइस के जरिए निकला. जहां पाकिस्तानी टीम 80 रनों से इस मैच को हार गई. तीन मैच की इस सीरीज में अब जिम्बाब्वे के पास 1-0 की लीड हो गई है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Auction: अर्शदीप को मिले 18, लेकिन चौंकाने वाली कीमत तो हेजलवुड और आर्चर की रही!

Sikandar Raza बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही. 125 रन तक टीम के सात प्लेयर्स पवेलियन लौट गए थे. लेकिन यहां से रिचर्ड नगारवा ने  पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए.  नगारवा सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. 52 गेंद की पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. जबकि सिकंदर रजा ने छह चौके की मदद से 39 रन की पारी खेली. इसके अलावा तदिवानाशे मारुमनी ने 29 और सीन विलियम्स ने 23 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए आगा सलमान और फैसल अकरम को तीन-तीन विकेट मिले.

जवाब में पाकिस्तानी की शुरुआत बेहद खराब रही. 49 रन के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. अब्दुल्लाह शफीक एक, सैम अयूब 11, कामरान गुलाम 17 और कप्तान मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि हसिबुल्लाह खान का खाता भी नहीं खुला. वहीं, इरफान खान ने सात रन बनाए. 21 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 60 रन था, तब बारिश आ गई और खेल फिर से नहीं हो सका. जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुजारबानी और  सीन विलियम्स ने दो-दो विकेट लिए. सिकंदर रजा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. दोनों टीम्स के बीच दूसरा वनडे मैच 26 नवंबर को खेला जाएगा.

वीडियो: भारत-पाकिस्तान को बैन कर दो... चैंपियंस ट्रॉफी बवाल पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्या कहा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement