The Lallantop
Advertisement

तीन ओवर 74 रन, युवी के बाद बरसे पठान भाई... ऑस्ट्रेलिया को याद रहेगी ये कुटाई!

India vs Australia Semifinal में Yuvraj Singh ना चलें, ऐसा कम ही होता है. World Championship Of Legends में भी यही हुआ. युवी ने जिस कुटाई की शुरुआत की, Yusuf और Irfan Pathan ने उसे बढ़िया अंत दिया.

Advertisement
Ifran Pathan, Yusuf Pathan, Yuvraj Singh
युवी के बाद पठान ब्रदर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया को खूब कूटा (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
13 जुलाई 2024 (Updated: 14 जुलाई 2024, 12:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ़ पठान, इरफ़ान पठान. भारतीय क्रिकेट टीम से खेले चार दिग्गज. ये अभी भी क्रिकेट की दुनिया में एक्टिव हैं. और ऐसे भयंकर एक्टिव हैं कि ऑस्ट्रेलिया वाले मना रहे होंगे, कि क्यों हैं. 12 जुलाई की रात, इन चारों ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत बुरी तरह धुना.

बात वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स T20 के दूसरे सेमी-फ़ाइनल की है. इंग्लैंड में चल रही इस सीरीज़ के सेमी-फ़ाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से कूट दिया. टॉस जीतकर ब्रेट ली ने पहले बोलिंग चुनी थी. और उनका ये फैसला पूरी तरह से ग़लत साबित हुआ.

ओपन करने आए रॉबिन उथप्पा ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई. अंबाती रायुडु के साथ मिलकर इन्होंने तीन ओवर्स में ही 32 रन जोड़ डाले. चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए रायुडु ने 11 गेंदों पर 14 रन जोड़े. नंबर तीन पर आए सुरेश रैना तीन गेंदों पर पांच रन ही बना पाए.

यह भी पढ़ें: कहानी उस शर्मीले बच्चे की, जो गाली-गलौज करते हुए सात सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट ले गया!

लेकिन नंबर चार पर आए युवराज सिंह ने कमाल कर दिया. स्लो शुरुआत करने वाले युवी ने उथप्पा के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियन बोलर्स की खूब ख़बर ली. उथप्पा 35 गेंदों पर 65 रन बनाकर ग्यारहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े. इस वक्त तक युवी ने 16 गेंदों पर इतने ही रन बनाए थे.

बेन लाफ़लिन ने अगले ओवर में दो चौके मारने वाले युवी ने ज़ेवियर डोर्टी द्वारा फेंके गए 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा. चौदहवां ओवर लेकर आए पीटर सिडल को चौका और फिर छक्का मार युवी ने सिर्फ़ 26 गेंदों में पचासा पूर कर दिया. इसके बाद एक और छक्का मार, वह 28 गेंदों पर 59 रन बनाकर आउट हो गए.

16 ओवर्स खत्म हुए तो भारत ने चार विकेट खोकर 172 रन बनाए थे. इरफ़ान पठान आठ गेंदों पर 10 और यूसुफ़ पठान 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज़ पर थे. 17वां ओवर लेकर आए ब्रेट ली को युसूफ़ ने लगातार दो छक्के मारे. ओवर में बने 20 रन. 18वां ओवर मिला कूल्टर नाइल को.

इरफ़ान ने लगातार तीन छक्कों के साथ ओवर की शुरुआत की. तीसरी गेंद नो बॉल भी ठहरी. इसके बाद दोनों भाइयों ने एक-एक सिंगल लिया. स्ट्राइक फिर इरफ़ान के पास. इन्होंने ओवर का अंत चौका और फिर छक्का मारकर किया. इस ओवर में कुल 31 रन बने.

19वां ओवर लेकर लौटे ब्रेट ली 23 रन लुटा गए. यूसुफ़ ने उन्हें लगातार चौका, छक्का, चौका, चौका, चौका मारा. 19 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 246 रन हो चुका था. यूसुफ़ ने सिर्फ़ 22 गेंदों पर पचासा मार दिया था. जबकि इरफ़ान 16 गेंदों पर 44 रन बनाकर खेल रहे थे.

आखिरी ओवर डालने आए पीटर सिडल की दूसरी गेंद पर छक्का मार इरफ़ान ने 18 गेंदों पर पचासा पूरा कर लिया. हालांकि, अगली ही गेंद पर वह बोल्ड भी हो गए. सिडल ने ओवर की चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज गुरकीरत सिंह को बोल्ड मारा. जबकि बची हुई दो गेंदों पर पवन नेगी ने दो रन जोड़े. यूसुफ़ 23 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे. यूसुफ़ ने चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. जबकि इरफ़ान ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए.

भारत ने बीस ओवर्स में छह विकेट खोकर 254 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया वाले सात विकेट के नुकसान पर 168 रन तक ही पहुंच पाए. दूसरे सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज़ को 20 रन से मात दी थी. पहले बैटिंग करते हुए इन्होंने आठ विकेट खोकर 198 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज़ वाले 178 पर ही सिमट गए.

वीडियो: कहानी उस गाली-गलौज करने वाले शर्मीले बच्चे की, जो सात सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट ले गया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement