जॉन मैकेनरो: 'तुम सीरियस नहीं हो सकते'
41 साल पहले टेनिस कोर्ट पर बोली गई वो बात जो कल्ट बन गई!
Advertisement
मैकेनरो ने आज़, यानी 23 जून को अपनी ये अमर लाइन एक अंपायर से कही थी. और जॉन मैकेनरो की ये बात टेनिस फ़ैन्स के दिमाग में छप गई. इस इंसीडेंट के बाद जब भी टेनिस फ़ैन्स को अंपायर का फैसला गलत लगता था, वो स्टैंड्स से यही डायलॉग चिल्लाने लगते थे. कल्ट के बाद अब नंबर इस कल्ट की शुरुआत का. अमेरिका से आने वाले मैकेनरो ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार यूएस ओपन जीता. चार बार के यूएस ओपन विनर मैकेनरो के नाम तीन विम्बल्डन खिताब भी हैं. देखें वीडियो