'रहाणे के किटबैग पर गुस्से में मारी लात', यशस्वी के मुंबई छोड़ने की 'असल' कहानी तो अब पता लगी
Yashaswi Jaiswal ने मुंबई की टीम को छोड़कर गोवा की तरफ से खेलने का फैसला किया है. यशस्वी ने एक बयान जारी कर इसकी खबर दी है. हालांकि इसमें उन्होंने Mumbai का साथ छोड़ने को लेकर कुछ नहीं बताया है. लेकिन खबर है कि यशस्वी और मुंबई टीम मैनेजमेंट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था. क्या-क्या पता लगा है?
Advertisement
Comment Section
वीडियो: यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच हुई स्लेजिंग असल में हुई ही नहीं थी?