The Lallantop
Advertisement

एलीट लिस्ट में आए जायसवाल तो फ़ैन बने गिलक्रिस्ट बोले, यशस्वी के छक्के...

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन सेंचुरी मारी. इन्होंने अपनी 161 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए, दिग्गजों की बराबरी की. और यही सब देख ऑस्ट्रेलियन लेजेंड एडम गिलक्रिस्ट ने यशस्वी की खूब तारीफ़ की.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, Adam Gilchrist
यशस्वी जायसवाल के फ़ैन हो गए हैं एडम गिलक्रिस्ट (AP, Getty File)
pic
सूरज पांडेय
24 नवंबर 2024 (Published: 14:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया वालों को कूट डाला. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी ने 161 रन बनाए. इस पारी में तमाम रिकॉर्ड्स बनाने के साथ उन्होंने दिग्गजों की तारीफ़ भी हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट-कीपर एडम गिलक्रिस्ट भी यशस्वी की तारीफ करने वालों में शामिल रहे.

फ़ॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा,

'जिन लोगों ने इन्हें खेलते हुए देखा है, जानते हैं कि ये अटैकिंग प्लेयर हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग में तूफानी बैटिंग करते हैं. लेकिन भारत में होने वाले टेस्ट मैचेज़ में भी उनका अंदाज अटैकिंग ही रहता है.'

गिलक्रिस्ट ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,

'उन्होंने अपने छोटे से करियर में खूब छक्के मारे हैं. लेकिन पार्टनरशिप बनाने के लिए उनकी जो कमिटमेंट है, वो बहुत महत्वपूर्ण है. और इम्प्रेसिव भी.'

बता दें कि जायसवाल ने 15 टेस्ट के अपने छोटे से करियर में 38 छक्के मारे हैं. इनमें से तीन, इन्होंने पर्थ टेस्ट में ही मारे. साथ ही जायसवाल के नाम 178 चौके भी हैं. इनके टोटल टेस्ट रन्स का लगभग 60 परसेंट हिस्सा बाउंड्रीज़ से आया है. लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 68 से भी कम है. यानी वह बाउंड्रीज़ लगाने के लिए खराब गेंदों का इंतजार करते हैं. हड़बड़ी में नहीं रहते.

यह भी पढ़ें: पर्थ में पंजा, बोलर्स की लिस्ट में सबसे आगे निकले जसप्रीत बुमराह

पर्थ टेस्ट में पचासे तक जायसवाल ने 123 गेंदें खेली थीं. यह उनके टेस्ट करियर की सबसे स्लो फ़िफ़्टी है. लेकिन पचासे के बाद, इन्होंने बढ़िया एक्सिलरेट किया. और तेजी से रन जोड़े. यह जायसवाल का चौथा टेस्ट शतक है. और हर बार वह 150 के पार गए हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ़्रीकी लेजेंड ग्रेम स्मिथ की बराबरी कर ली. यशस्वी से पहले स्मिथ इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपने पहले चार टेस्ट शतकों को 150 या इसके पार तक पहुंचाया था.

यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ 171 रन बनाए थे. फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ वाइज़ैग में 209 और राजकोट में 214 रन की पारियां खेलीं. फिर पर्थ में इन्होंने 161 रन बनाए. स्मिथ ने अपने पहले चार शतकों में से तीन को दोहरे शतक में बदला था. साथ ही इसमें एक 250s की पारी भी थी. जायसवाल इस मामले में स्मिथ से पीछे रह गए.

भारतीय ओपनर्स की बात करें, तो यशस्वी से ज्यादा बार 150 प्लस की पारी सिर्फ़ विरेंदर सहवाग और सुनील गावस्कर ही खेल पाए हैं. सहवाग ने 14, जबकि गावस्कर ने टेस्ट में 11 बार 150 या इससे ज्यादा की पारी खेली है. गौतम गंभीर और मुरली विजय ने ये कारनामा चार-चार बार किया है.

साथ ही यशस्वी अब ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में 150 या इससे ज्यादा बनाने वाले सिर्फ़ पांचवें भारतीय ओपनर भी बन गए हैं. इनसे पहले ये कारनामा रवि शास्त्री, विरेंदर सहवाग, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने किया था. सहवाग ने 2003 और 2008 में जबकि गावस्कर ने 1985 और 1986 में ये कारनामे दो बार किए थे.

वीडियो: मिचल स्टार्क ने हर्षित राणा को धमकाया था, यशस्वी जायसवाल ने स्टार्क को दिया गजब जवाब

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement