The Lallantop
Advertisement

यशस्वी से खुद सुन लीजिए, वो इंस्टा पर आने वाले मैसेज्स का क्या करते हैं!

यशस्वी को अपनी किस बात पर गर्व है?

Advertisement
Yashasvi Jaiswal exclusive interview with The Lallantop
यशस्वी इंस्टा पर आने वाले मैसेज नहीं देखते (विजय कुमार, करमजीत सिंह)
pic
सूरज पांडेय
29 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 21:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल. इंडिया डेब्यू के लिए तैयार एक और बैटर. IPL2023 में कमाल के बाद यशस्वी का सेलेक्शन टीम इंडिया में हुआ. और इस सेलेक्शन के दौरान ही उन्होंने दी लल्लनटॉप की गरिमा भारद्वाज से बात की.

इस बातचीत के दौरान यशस्वी ने बताया कि वह कैसे सोशल मीडिया का बहुत बचकर इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज्स की बात होने पर यशस्वी ने कहा,

'मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं जो मुझे टेक्स्ट कर रहे हैं. सपोर्ट कर रहे हैं. प्यार दे रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा उन लोगों का सम्मान करता हूं जिन्होंने मुझे प्यार दिया, सपोर्ट किया. लेकिन मैं इंस्टाग्राम पर रिप्लाई देने की कोशिश नहीं करता. मैं बस खुद को केंद्रित रखने की कोशिश करता हूं. और कोशिश करता हूं कि उधर ज्यादा ना ध्यान दूं.'

यशस्वी ने आगे बताया,

'मैं वैसे भी इंस्टा इतना खोलता नहीं. अगर मैं कुछ पोस्ट डालता हूं तो डालकर छोड़ देता हूं. ना कॉमेंट पढ़ता हूं, ना मैसेज देखता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं उनका सम्मान नहीं करता. लेकिन ऐसा है कि मुझे अगर अपने आपको संभालकर रखना है, तो मुझे ध्यान नहीं बंटने देना है.'

इसके बाद उन्होंने अपने पास्ट पर भी बात की. गरिमा ने पूछा,

'जब आप मैदान में कमाल करते हो, तो हमेशा एक कहानी चलती है. कि आपने पानीपुरी बेची थी. आपको कैसा लगता है ये सुनकर. क्योंकि ये तो बहुत पुरानी बात है. तमाम सारे बड़े काम कर चुके हैं आप. अब आपको पास्ट की इन बातों को सुन कैसा महसूस होता है.'

जवाब में यशस्वी बोले,

'मैंने जो भी पास्ट में किया है, जिन भी परिस्थितियों से गुजरा हूं. जो भी देखा है. मुझे इस बात पर गर्व है. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मैंने ये सब देखा है. मुझे ऐसा कुछ लगता तो नहीं है. मैं बस प्रजेंट में रहने की कोशिश करता हूं. कि आज क्या चल रहा है. अभी कैसे अपने आप को रखना है. वो जरूरी है. जो बीत गया, वो मेरे हाथ में नहीं है. जो आने वाला है, वो भी मेरे हाथ में नहीं है. मेरे हाथ में वही है, जो अभी यहां मौजूद है.'

यशस्वी ने इस इंटरव्यू में और भी मजेदार बातें कीं. उनके साथ का ये इंटरव्यू आप दी लल्लनटॉप पर 30 जून, दोपहर 2 बजे से देख सकते हैं.

वीडियो: CWC 2023 के शेड्यूल से शशि थरूर खफा, 'अहमदाबाद' को ताना मार दिया, राजीव शुक्ला क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement