'यार प्रैक्टिस के टाइम बोलो मत' - ट्रेनिंग में विराट ने फ़ैन्स से ये क्यों कहा?
विराट एशिया कप के बाद से ही अच्छे फॉर्म में रहे हैं.
इंडियन टीम T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच विराट कोहली के ट्रेनिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट फ़ैन्स से एक ख़ास रिक्वेस्ट करते नज़र आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट स्थानीय फ़ैन्स को चिल्लाने से मना करते नज़र आ रहे हैं. विराट कह रहे हैं कि चिल्लाने से बैटिंग पर ध्यान देने में मुश्किल होती है. विराट इस वीडियो में कहते हैं -
यार प्रैक्टिस के टाइम बोलो मत. बहुत डिस्ट्रैक्शन (ध्यान भटकता है) होता है.
ऐसे में फ़ैन्स जवाब देते हैं -
ठीक है भाई, आप जब रिलैक्स करेंगे, तब हम बोलेंगे.
एक दूसरा फैन कहता है -
भाई किंग के लिए तो बोलेंगे ही अपने. किंग है वो, इसलिए बोलेंगे. किंग तो एक ही है न भाई, इसलिए...
इससे पहले भी विराट के ट्रेनिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में विराट कोहली प्रैक्टिस कर रहे होते हैं. इसी दौरान कोचिंग टीम का स्टाफ उनसे कहता है -
विराट, योर टाइम इज़ ओवर (विराट, नेट्स में आपका वक्त पूरा हो चुका है)
इस बात पर विराट का जवाब बहुत वायरल हुआ. विराट ने बिना किसी हिचक के जवाब दिया था -
#Indian Team preparing for T20 World Cupहां-हां, हूडा आ जाएगा तो मैं चला जाऊंगा, वेटिंग फॉर हिम (उनका इंतज़ार कर रहा हूं)
बता दें कि इंडियन टीम T20 वर्ल्ड कप से काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुटी हुई है. इस दौरान टीम ने पर्थ के WACA स्टेडियम में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी खेले हैं. इंडिया ने इनमें से एक मैच जीता, जबकि दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक वॉर्मअप मैच में 6 रन से हराया. दूसरा वॉर्मअप मैच न्यूजीलैंड से होना था, पर वो मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इंडिया अपने कैंपेन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को करेगी. ये मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में ना पहुंचेगी कहते कपिल देव पहले क्या बोले थे?