चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद अब तक कितने ICC इवेंट्स में नाकाम हो चुका है भारत?
सेमी-फाइनल और फाइनल से आगे ही नहीं जा रहे.
Advertisement

2013 की Champions Trophy के बाद एक भी ICC इवेंट नहीं जीत पाई है टीम इंडिया (गेटी, एपी फोटो)
कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रन बनाए. जवाब में कोहली ने सिर्फ 51 गेंदों पर 82 रन बनाकर पांच गेंदें बाकी रहते ही भारत को छह विकेट से जीत दिला दी. इसके बाद हुआ सेमी-फाइनल. कोहली ने सिर्फ 47 गेदों पर 87 रन मारे. भारत ने 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 192 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लेंडल सिमंस ने 51 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली. # 2017 चैंपियंस ट्रॉफी कोहली की कप्तानी में टीम का पहला ICC इवेंट. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को पीटकर टीम पहुंची सेमी-फाइनल में. यहां 59 गेंदें बाकी रहते बांग्लादेश को नौ विकेट से धो दिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए. जवाब में रोहित शर्मा ने 123 रन की नाबाद पारी खेली. और भारत ने मैच अपने नाम कर लिया. फिर आया फाइनल. पहले बैटिंग कर पाकिस्तान ने 338 रन बना डाले. जवाब में भारतीय टीम 158 पर ही सिमट गई. पाकिस्तान ने मैच को 180 रन से जीता. यह किसी भी ICC वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में मिली सबसे बड़ी जीत थी. # 2019 वर्ल्ड कप इसके बाद आया 2019 का वनडे वर्ल्ड कप. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में धमाल मचा दिया. अपने नौ में से सात मैच जीतते हुए भारत ने पॉइंट्स टेबल टॉप की. इस दौरान टीम को सिर्फ इंग्लैंड से मात मिली. जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुआ उनका ग्रुप मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया. इसके बाद आया सेमी-फाइनल. बारिश के चलते रिजर्व डे तक खिंचे इस मैच में भारत हार गया. न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग कर 239 रन बनाए. जवाब में पूरे टूर्नामेंट में धमाकेदार बैटिंग करने वाली टीम इंडिया 221 रन ही बटोर पाई. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रन बनाए.🗓️ #OnThisDay in 2013, 📍 Edgbaston, Birmingham The @msdhoni-led #TeamIndia beat England to lift the ICC Champions Trophy. 🏆 👏 pic.twitter.com/f6sdMyureL
— BCCI (@BCCI) June 23, 2021