The Lallantop
Advertisement

IND vs NZ सेमीफाइनल से पहले रोहित ने 2019 वाला मैच याद कर बड़ी बात कह दी!

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Advertisement
Rohit sharma, IND vs NZ, Toss
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान क्या कहा? (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
15 नवंबर 2023 (Published: 14:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच (IND vs NZ). जहां इंडियन टीम पिछले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरी है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

इंडियन टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. टॉस के दौरान रोहित ने कीवी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा,

“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे.  पिच अच्छी लग रही है. ऐसा लगता है कि यह विकेट स्लो रहने वाला है. हमनें साल 2019 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सेमीफाइनल खेला था. न्यूजीलैंड सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक है. ये दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस दिन हमें अपना बेस्ट देना होगा. हमें एक बेहतरीन टीम को अपने कंट्रोल में रखना होगा. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.”

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत रही टीम इंडिया की 'कमजोरियों' पर चर्चा, पंड्या वाले एंगल में दम है

वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के मुताबिक अगर वो टॉस जीतते तो पहले बैटिंग ही लेते. उन्होंने कहा,

‘अगर हम टॉस जीतते तो पहले बैटिंग लेते. ऐसे लगता है कि इस पिच पर पहले भी मैच खेले जा चुके हैं. हम गेंद और बल्ले से अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे. चार साल पहले भी यही टीम सामने थी लेकिन जगह कुछ और थी. इंडियन टीम लगातार बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. हमने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है.’

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, टॉम लेथम, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्‍युसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्‍ट

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement